ना खुशियों का गम है
ना ही दर्द के आंसू
सिर्फ है तो तन्हाई
और आपके साथ बीते हुए लमहे !!
ये शाम की हवाएँ
ये शाम की हवाएँ
और डूबते हुए सूरज का रंग
हमे याद दिलाते है वो पल
जो हम ने बिताये थे आपके संग!!
ना आज की परवा है
ना आज की परवा है
ना ही कल का सोच
सिर्फ है तो इस मन में आप
और छुपे हुए उन तीन लफ़्ज़ों की सोच!!
जो बात होटों तक आये
जो बात होटों तक आये
उसे कह ना पाए थे हम
जीलेंगे ये ज़िन्दगी आपके बिना
पर, प्यार तो ज़रूर करते रहेंगे हम!!
जीलेंगे ये ज़िन्दगी आपके बिना
पर, प्यार तो ज़रूर करते रहेंगे हम!!