Sunday, February 28, 2010

प्यार होगया है ..


प्यार होगया था हमे उनसे
उनकी खूबसूरत चेहरा से
उनकी काली काली जुल्फों से
उनकी झील सी आँखों से ॥


प्यार होगया था हमे उनसे
उनकी मीठी आवाज़ से
उनकी हस्ते हुए होठों से
उनकी हर अदाओं से ॥


प्यार करते करते ही रह गए,
जब उनको बताना चाह
तो चले गए थे वो
हमे अकेला छोडके ॥


अब प्यार हो गया है हमे
उनकी हर यादों से
उनके साथ बीते हुए
हर एक लम्हों से ॥

2 comments: