Friday, July 31, 2009

तलाश!


जिसकी प्यार से मेरा मन भीगा हो जाता है,
उसकी तलाश है हमें
जिसकी चेहरा देखते ही मेरा दिल धड़कने लगता है,
उसकी तलाश है हमे
जिसे याद करने से प्यार की बारिश होता है,
उसकी तलाश है हमे,
जिसकी मुस्कान से फूल भी शर्माते है,
उसकी तलाश है हमे,
जिसकी आवाज़ सुनते ही सप्त स्वर भी घम हो जाते है
उसकी तलाश है हमे
हमने उसको कहा कहा नही डूंडा
आसमान में डूंडा धरती में दूंदा
सागर में डूंडा नदियों में डूंडा
बादल में डूंडा बरसात में डूंडा
सपनो में डूंडा आंसुओ में डूंडा
डूंडते डूंडते थक गए थे हम
तब तदाप्था हुआ दिल हमे बोला
"अरे बुद्धू जिसे तुम डूंड रहे हो
वो तुम्हारे दिल में ही है
एक बार तेरी आँखें बंद करकर
तेरी दिल की धड़कन को महसूस करो
जिसे तुम डूंड रहे हो
वो तुम्हारे सामने आजायेगी"
जब मैंने ऐसा किया
तो सामने आई तस्वीर तेरी !



Saturday, July 11, 2009

ನಲ್ಲ


ನಿನ್ನ ಬಣ್ಣಿಸಲು ನಾ ಕವಿಯಲ್ಲ ,
ನಿನ್ನನ್ನು ನಗಿಸುವೆ ನಾ ಹಸ್ಯಗಾರನಲ್ಲ,

ನಿನ್ನ ಸುಖವಾಗಿಡಲು ನಾ ದೇವರಲ್ಲ,
ಕಷ್ಟದಲಿ ಜೋತೆಯಿರುವೆ ನಾ ದುಖವಲ್ಲ,

ನಿನ್ನನು ಲಾಲಿಸಲು ನಾ ತಾಯಿಯು ಅಲ್ಲ ತಂದೆಯು ಅಲ್ಲ,
ನಿನ್ನ ಸೇವೆ ಮಾಡುವೆ ನಾ ಸೇವಕನಲ್ಲ,

ನೀ ನಡೆಯುವ ಹಾದಿಯಲ್ಲಿ ಇರುವ ಹೂವು ನಾನಲ್ಲ,
ಕಲ್ಲು ಮುಳ್ಳು ಚುಚದಂತೆ ಕಾಪಾಡುವೆ ನಾ ಪಾದ ರಕ್ಷೆಯಲ್ಲ,

ನೀ ನನಗೆ ಸಿಗುವೆಯೋ ಇಲ್ಲವೊ ಎನಗೆ ತಿಳಿದಿಲ್ಲ,
ಆದರೆ ಎಂದೆಂದೂ ನಿನ್ನ ಪ್ರೀತಿಸುವನು ಈ ನಲ್ಲ ........

दिल और प्यार



दिल सिर्फ़ एक बार दिया जाता है,
प्यार सिर्फ़ एक बार किया जाता है,
न जाने ये कैसा रिश्ता है
इस दिल और प्यार के बीच में ,
दोनों एक साथ दिया जाता है ,
हमारी सनम को........

दिल जो कहता है ,
प्यार उसे मानता है,
प्यार ज्जिस्से होता है,
दिल उसे छुपाता है ,

इसे सुनकर कभी कभी,
हमारे मनन में एक ख्याल आता है की ,
दिल और प्यार कभी to कभी
प्रेमी थे ...............

कितना गहरा रिश्ता है
इस दिल और प्यार के बीच में,
उतना गहरा रिश्ता है,
तुम्हारे और हमारे बीच में,

तू है मेरा दिल और मैं हूँ तेरी प्यार ...........