Friday, July 31, 2009

तलाश!


जिसकी प्यार से मेरा मन भीगा हो जाता है,
उसकी तलाश है हमें
जिसकी चेहरा देखते ही मेरा दिल धड़कने लगता है,
उसकी तलाश है हमे
जिसे याद करने से प्यार की बारिश होता है,
उसकी तलाश है हमे,
जिसकी मुस्कान से फूल भी शर्माते है,
उसकी तलाश है हमे,
जिसकी आवाज़ सुनते ही सप्त स्वर भी घम हो जाते है
उसकी तलाश है हमे
हमने उसको कहा कहा नही डूंडा
आसमान में डूंडा धरती में दूंदा
सागर में डूंडा नदियों में डूंडा
बादल में डूंडा बरसात में डूंडा
सपनो में डूंडा आंसुओ में डूंडा
डूंडते डूंडते थक गए थे हम
तब तदाप्था हुआ दिल हमे बोला
"अरे बुद्धू जिसे तुम डूंड रहे हो
वो तुम्हारे दिल में ही है
एक बार तेरी आँखें बंद करकर
तेरी दिल की धड़कन को महसूस करो
जिसे तुम डूंड रहे हो
वो तुम्हारे सामने आजायेगी"
जब मैंने ऐसा किया
तो सामने आई तस्वीर तेरी !



No comments:

Post a Comment