Sunday, June 7, 2009

यादे



कबी पास आते है,
कबी दूर हो जाते है,

कबी हसाता है,
कबी रुलाता है,

कबी प्यार आता है,
कबी नफरत होता है,

जो भी हो, कैसे भी हो,
हमेशा तेरी मीटी यादे,
इस दिल की धड़कन बनकर
साथ साथ रह जाता है,

No comments:

Post a Comment